देहरादून, 08 दिसंबर (हि.स.)। देहरादून क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में निम्बस क्रिकेट अकादमी ने जीएसआर क्रिकेट अकादमी पर 48 रनों की शानदार जीत दर्ज की। देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गए इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान खींचा।
निम्बस की पारी—पार्थ और विशाल का चमका बल्ला
पहले बल्लेबाजी करते हुए निम्बस क्रिकेट अकादमी ने 29.5 ओवर में 154 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद पार्थ सिंह ने 33 गेंदों पर 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज विशाल पांडे ने धैर्य और आक्रामकता का संयोजन दिखाते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 37 रन (6 चौके) ठोके।
हिमांशु कृष्णा कुमार ने 16 गेंदों पर 17 रन जोड़कर रनगति बढ़ाई, जबकि योगेंद्र रावत 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। एक्स्ट्रा रनों ने भी निम्बस की मदद की, जिसमें 22 रन (14 वाइड) शामिल रहे।
जीएसआर की ओर से हर्षवर्धन सिंह ने सबसे प्रभावित किया। उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट निकाले। उत्तकर्ष (2 विकेट) और कृष्णा कुमार (3 विकेट) ने भी अहम योगदान दिया, लेकिन निम्बस को बड़े स्कोर से रोक नहीं पाए।
जीएसआर की पारी—प्रणव लड़े अकेले, बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसआर की शुरुआत खराब रही और टीम 19 ओवर में 106 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर प्रणव ने अकेले दम पर 38 गेंदों में 54 रन (10 चौके) की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।
शान खरोला ने 12 रन, जबकि हर्षवर्धन ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट होते चले गए। टीम को सिर्फ 3 एक्स्ट्रा रन मिले, जो बल्लेबाजी मुश्किलों को और बढ़ाने वाले साबित हुए।
निम्बस की घातक गेंदबाजी—प्रियांशु की पांच विकेटों वाली आग
निम्बस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरी तरह मैच पर पकड़ बनाए रखी। प्रियांशु सिंह ने 7 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच का मजबूत दावा पेश किया।
हिमांशु (2 विकेट) और अमन प्रताप सिंह (2 विकेट) ने भी कसी हुई गेंदबाजी से जीएसआर को दबाव में रखा। योगेश ने 6 ओवर में 35 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
लीग में मजबूत हुई निम्बस की स्थिति
इस जीत के साथ निम्बस क्रिकेट अकादमी ने लीग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वहीं, जीएसआर क्रिकेट अकादमी को अपनी रणनीति और संयोजन पर दोबारा विचार करने की जरूरत होगी।
देहरादून क्रिकेट लीग लगातार युवा खिलाड़ियों को मंच दे रही है और आने वाले मुकाबले इससे भी अधिक रोमांचक रहने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा