



खड़गपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 – हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही 8-12 दिसंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय राष्ट्रीय नवाचार यात्रा की शुरुआत हुई।
उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। डीन (प्रशासन) प्रोफेसर कमल लोचन पाणिग्राही तथा प्रौद्योगिकी छात्र व्यायामशाला (जिमखाना) के अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र महाकुद ने नवाचार को बढ़ावा देने एवं युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने पर अपने विचार व्यक्त किए।
एसआईएच 2025 की संयोजिका प्रोफेसर विद्या कोचट एवं सह-संयोजक प्रोफेसर आदित्य बन्द्योपाध्याय ने विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों, मार्गदर्शकों और विशेषज्ञों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर के जिलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने युवाओं को सृजनात्मकता और तकनीकी कौशल की नई सीमायें छूने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्पन पाल (मुख्य वैज्ञानिक तथा अनुसंधान प्रमुख—टीसीएस अनुसंधान) और डॉ. रजत पाल ने उद्योग–अकादमिक साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
एआईसीटीई नोडल केंद्र प्रमुख जोएल एंड्र्यूज, मनव चेतन तथा आईआईटी खड़गपुर के कुलसचिव कैप्टन (सेवानिवृत्त) अमित जैन की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
उल्लेखनीय है कि, शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन आज विश्व का सबसे बड़ा मुक्त नवाचार मंच बन चुका है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, उद्योगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत वास्तविक समस्याओं के समाधान विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता