डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का इंडिगो ने दिया जवाब, नियामक ने उचित कार्रवाई की बात कही

युगवार्ता    08-Dec-2025
Total Views |
इंडिगो के लाोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 08 दिसंबर (हि.स)। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने देशभर में हजारों उड़ानें रद्द करने और लाखों यात्रियों को भारी परेशानी में डालने के बाद आखिरकार जवाब दे दिया। कंपनी के सीईओ और सीओओ के हस्ताक्षर वाला जवाब सोमवार शाम 6:01 बजे जमा किया गया।

डीजीसीए ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसे इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने पर जारी ‘कारण बताओ नोटिस’ पर एयरलाइन का जवाब मिल गया है और वह इस पर उचित कार्रवाई करेगा। विमानन नियामक ने यह भी कहा कि एयरलाइन को उड़ानें रद्द होने के बाद ग्राहकों को हुई परेशानी और कठिनाइयों के लिए बहुत अफसोस है और इसके लिए उसने ‘बहुत खेद’ जताया है।

विमानन नियामक ने एक बयान में कहा कि वह नोटिस पर मिले जवाब की पड़ताल कर रहा है, और जो भी प्रवर्तन कदम उचित समझा जाएगा, वह कार्रवाई समय आने पर की जाएगी। नियामक ने शनिवार को एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इसिड्रो पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी करके उड़ानों में पैदा हुए भारी गतिरोध पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। हालांकि, बाद में एयरलाइन की तरफ से और समय मांगे जाने के बाद नोटिस का जवाब देने की समय-सीमा को सोमवार शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था।

डीजीसीए ने बयान में कहा, ‘‘इंडिगो ने 08 दिसंबर को शाम 6 बजकर एक मिनट पर सीईओ एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) दोनों के हस्ताक्षरित जवाब जमा किए।’’ इंडिगो के एक सूत्र ने भी बातचीत में सीईओ और सीओओ की तरफ से डीजीसीए को नोटिस का जवाब भेजे जाने की पुष्टि की। लगातार सात दिनों से इंडिगो के परिचालन में बड़ी रुकावटें आई हैं। इस दौरान सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई उड़ानें देरी से संचालित हुई हैं, जिस कारण हजारों यात्रियों को मुश्किलें हुईंं।

उल्‍लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सोमवार को लगभग नौ फीसदी की भारी गिरावट आई, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 17,884.76 करोड़ रुपये कम हो गया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags