
देहरादून, 08 दिसंबर (हि.स.)। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स और सचिवालय ए की टीम ने मोनाल कप 2025 में सोमवार को खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में हुए पहले मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स ने सचिवालय बुल्स को, जबकि दूसरे मैच में सचिवालय ए ने सचिवालय पैंथर्स को मात दी। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहला मैच सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स और बुल्स के बीच खेला गया। रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 03 विकेट पर 191 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज पुष्पेंद्र लटवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 119 रन की शतकीय पारी खेली। बुल्स के खिलाड़ी सिकंदर चौहान ने 02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम 175 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए नरेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। स्ट्राइकर्स की ओर से नीरज गिरी ने 03 विकेट लिए। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स ने यह मैच 16 रन से जीत लिया। पुष्पेंद्र लटवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दिन का दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय पैंथर्स के बीच खेला गया। पैंथर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 154 रन बनाए। टीम के लिए सौरभ उनियाल ने 46 रन बनाए। सचिवालय ए की ओर से टीएच खान ने 04 विकेट और टिकराज ने 03 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम ने 03 विकेट खोकर मैच 18 ओवरों में जीत लिया। टीएच खान ने 67, सागर कुमार ने 69 रन बनाए। इस तरह सचिवालय ए ने यह मैच 07 विकेट से जीत लिया। टीएच खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह