

हैदराबाद, 08 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार का दो दिवसीय 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' शुरू हो गया है। समिट का उद्घाटन सोमवार को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने किया। समिट में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, कई राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, मशहूर फिल्म अभिनेता नागार्जुन और अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह समिट रंगा रेड्डी जिले के कंडुकुर स्थित फ्यूचर सिटी में 100 एकड़ में हो रहा है।
समिट शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी फ्यूचर सिटी पहुंचे और स्टॉल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग मुद्दों पर कई सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना थल्ली (माता) की डिजिटल मूर्ति का अनावरण किया।
इस समिट में 44 देशों के 154 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। समिट में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्ति, जो होटलों में रुकेंगे, वहां भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कमांड कंट्रोल से संपर्क करने के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सिक्योरिटी दी गई है। मंडप, जिसे मेन हॉल कहा जा रहा, उसमें 2,000 मेहमान के बैठने का इंतज़ाम किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तेलंगाना सरकार के दो दिवसीय ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' की सफलता की कामना की और उम्मीद जताई है कि यह आयोजन राज्य के दीर्घकालिक दृष्टिकोण में योगदान देगा। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि राज्य समावेशी विकास, नवोन्मेषी और वैश्विक जुड़ाव के उद्देश्य से एक दूरदर्शी एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि तेलंगाना एक वैश्विक निवेश केंद्र और शहरी बुनियादी ढांचे एवं प्रौद्योगिकी में एक नवोन्मेष केंद्र के रूप में विकास करता रहेगा। अपने पत्र में समिट में शामिल होने के निमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को धन्यवाद दिया। हालांकि उन्होंने संसद सत्र के कारण व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता जताई।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव