टी-20 मैच : पर्यटकाें के लिए बुधवार से बंद रहेगा धर्मशाला स्टेडियम

09 Dec 2025 18:22:02
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला बुधवार से पर्यटकों के लिए आगामी आदेशों तक अभी बंद रहेगा। इसके चलते कोई भी व्यक्ति और पर्यटक स्टेडियम में एंट्री नहीं कर सकता है। एच.पी.सी.ए. के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि 14 दिसम्बर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की मैच की सुचारू तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रबंधन द्वारा यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक और अन्य लोग यहां पंहुचते हैं जिससे एसोसिएशन को कमाई भी होती है। स्टेडियम की सुंदरता और यहां से दिखने वाली धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं का एक अलग ही नजारा दिखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Powered By Sangraha 9.0