
- टाटा आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध रहेंगे
नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। आईपीएल 2026 ऑक्शन से ठीक एक हफ्ते पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले टाटा आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस ऑक्शन की सबसे खास बात यह है कि 2 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बेस प्राइस वाली कैटेगरी में शामिल भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई को ही जगह मिली है।
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इस फाइनल लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 112 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे, जिससे युवा प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलने की उम्मीद है।
विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी भी इस बार मजबूत नजर आ रही है। ऑक्शन में 9 देशों के क्रिकेटर शामिल होंगे, जिनमें इंग्लैंड से सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 19, न्यूजीलैंड से 16, साउथ अफ्रीका से 15, श्रीलंका से 12, वेस्टइंडीज से 9, अफगानिस्तान से 10, बांग्लादेश से 7 और आयरलैंड से 1 खिलाड़ी शामिल है। भारतीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना 39 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जदरान महज 18 साल से थोड़ी अधिक उम्र के साथ ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
इस बार 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में कुल 40 खिलाड़ियों ने एंट्री ली है। इस कैटेगरी में कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, वानिंदु हसरंगा, लियाम लिविंगस्टोन, मैथीशा पथिराना, एनरिक नॉर्खिया, जेसन होल्डर, डेरिल मिचेल, जॉश इंग्लिस, मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में केवल वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई ही इस हाईएस्ट बेस प्राइस स्लैब में हैं।
इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपये और 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में भी कई चर्चित नाम शामिल हैं, जिनमें रहमानुल्लाह गुरबाज, मैथ्यू शॉर्ट, झाय रिचर्डसन, फिन एलन, जॉनी बेयरस्टो, उमेश यादव, राहुल चाहर और चारिथ असलंका जैसे खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींच सकते हैं। 75 लाख रुपये और उससे नीचे के बेस प्राइस में कई भारतीय युवा और अनुभवी खिलाड़ी भी मैदान में होंगे। इस सूची में सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया, कुलदीप सेन और दर्शन नालकंडे जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर टीमों की खास नजर रहने वाली है।
ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियां मिलकर कुल 77 खाली स्लॉट भरेंगी, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। सभी टीमों के पास मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने के लिए उपलब्ध है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स 64.3 करोड़ रुपये का है, जबकि मुंबई इंडियंस के पास केवल 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं। कुल मिलाकर, टाटा आईपीएल 2026 ऑक्शन खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों दोनों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है, जहां अनुभव, युवा जोश और बड़ी रणनीतियों के साथ एक बार फिर रोमांचक बोली देखने को मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे