26वां जोधपुर पोलो सीजन 2025 बुधवार से : देश विदेश की टीमें लेंगी भाग

09 Dec 2025 18:51:01
jodhpur


जोधपुर, 9 दिसम्बर (हि.स.)। 26वां जोधपुर पोलो सीजन 2025 जोधपुर पीली एव इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में 10 दिसम्बर से 17 जनवरी, तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा। आयोजन पूर्व नरेश गजसिंह के मुख्य संरक्षण में होगा। जोधपुर पोलो का शुभारम्भ दस को दोपहर 3 बजे होगा। यह पोलो सीजन युवराज शिवराज सिंह के 50वें जन्मोत्सव के तहत आयोजित हो रहा है।

जोधपुर पीलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 26वां पोलो सीजन 2025 में 5 टूर्नामेंट व 10 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे।

पोलो सीजन में पांच टूर्नामेंट होंगे। इसमें बुधवार 10 दिसम्बर 2025 से 13 दिसम्बर तक लो गोल टूर्नामेंट, 14 से 17 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एच. एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 23 से 28 दिसम्बर, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 04 से 11 जनवरी 2026 व 12 से 17 जनवरी 2026 के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा।

इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सीजन में 10 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे, इसमें गुरूवार 18 दिसम्बर को ब्रिटिश पोलो डे होगा, 21 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाई जी लाल वारा राजे पोलो कप, 28 दिसम्बर को लेडीज इन्टरनेशनल पोलो कप का प्रदर्शन मैच, 29 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, 5 जनवरी को इंडियन नेवी एडमिरल पोलो कप, 6 जनवरी को आर्मी कमाण्डर्स कप, 7 जनवरी को मेजर वाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप, अबूसियर कप 14 जनवरी को खेला जाएगा। उन्होंने सभी मैच दोपहर 3 बजे होंगे।

देश के नामचीन खिलाडी आएंगे खेलने :

4 हैण्डीकंप के महाराजा जयपुर सवाई पद्मनाम सिंह, सैय्यद शमसेर अली, सिमरन सिंह शेरगिल, सिद्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकंप के 81 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हूर अली, कुलदीप सिंह, 1 हैण्डीकेप के मेजर मृत्युजय सिंह, अशोक चांदना पूर्व खेल मंत्री राजस्थान, 0 हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना व इण्डियन नेवी से एपी सिंह।

विदेशी खिलाडियों की भी रहेगी भागीदारी :

इंग्लैंड से 4 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लास वाटसन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकंप के जोहान दुभेज इंग्लैंड से व 3 हैण्डीकेप के गुंजाली पैजोन अर्जेन्टीना।

इसके अतिरिक्‍त जोधपुर के पोलो खिलाड़ी धनञ्जय सिंह, योगेश्वर सिंह, हेमेन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह अंकुर मिश्रा, विश्वराज सिंह भाटी, पराक्रमसिंह आऊवा, देव्रत सिंह झालामण्ड, नीतिन भटेर व पेप सिह पोलो सीजन में खेलेंगे। मेयो कॉलेज अजमेर के दो युवा खिलाड़ी शिवांश सिंह शक्तावत व लक्ष्यराज सिंह राजावत खेलने आएंगे। पोलो सीजन में उदय कलान व निकोलस स्क्रोटीचीनी अर्जेन्टीना अम्पायर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Powered By Sangraha 9.0