मार्क वुड घुटने की चोट के चलते एशेज से बाहर, मैथ्यू फिशर टीम में शामिल

09 Dec 2025 17:06:01
मार्क वुड घुटने में पट्टी बांधे हुए


लंदन, 09 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड की एशेज 2025 में उम्मीदों को एक और करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने की चोट के कारण पूरी एशेज सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। 35 वर्षीय वुड को यह समस्या पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की आठ विकेट से हार के दौरान हुई थी। यह वही चोट है, जिसने उन्हें इस साल लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रखा था।

वुड ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे और अब 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले आखिरी तीन टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। फरवरी में घुटने की सर्जरी के बाद पर्थ टेस्ट उनके लिए पहला प्रतिस्पर्धी मैच था, लेकिन चोट की वापसी ने इंग्लैंड के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उम्र और लगातार चोटों के चलते अब उनके लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

मार्क वुड इस हफ्ते के अंत में इंग्लैंड लौटेंगे, जहां ईसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। वुड की जगह इंग्लैंड ने सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को टीम में शामिल किया है। 28 वर्षीय फिशर इस समय इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरे पर खेले गए तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं, जिसमें लिलैक हिल में खेले गए वॉर्म-अप मैच में जैक क्रॉली का विकेट भी शामिल है।

हाल ही में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लायंस की पारी की हार वाले मैच में फिशर ने 31 ओवर में 105 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। फिशर ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जो उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने एंटीगा में मैच में कुल 1/21 के आंकड़े दर्ज किए थे।

मार्क वुड के बाहर होने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट और कमजोर हो गई है, जो पहले से ही एशेज में चुनौतीपूर्ण हालात का सामना कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0