रेल राज्य मंत्री सोमन्ना ने तिरुपति–साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

09 Dec 2025 16:13:00
रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना मंगलवार को रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए


नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार को यहां रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिरुपति–साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई साप्ताहिक ट्रेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र को जोड़ते हुए तीर्थ यात्रा को नई गति देगी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र से शिरडी के लिए पहली सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराएगी।

सोमन्ना ने इसे चार राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि भारतीय रेल केवल परिवहन का माध्यम नहीं, बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय जीवनरेखा है। उन्होंने कहा कि तिरुपति और शिरडी जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों को सीधे जोड़ने से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और निर्बाध अंतर-राज्यीय यात्रा सुविधा मिलेगी। लगभग 30 घंटे की यात्रा अवधि वाली यह नई ट्रेन रास्ते में नेल्लोर, गुंटूर, सिकंदराबाद, बीदर, मनमाड़ सहित कुल 31 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी और मार्ग में पारली वैजनाथ जैसे महत्वपूर्ण मंदिर स्थल को भी जोड़ती है।

उन्होंने कहा कि इस सेवा से तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, मार्ग में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और आसपास के क्षेत्रों का संपूर्ण विकास होगा। नई ट्रेन महाराष्ट्र, उत्तर कर्नाटक और सिकंदराबाद क्षेत्र को भी सीधा लाभ पहुंचाएगी।

सोमन्ना ने बताया कि 2014 के बाद से आंध्र प्रदेश में रेल अवसंरचना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। वर्ष 2009–14 के दौरान आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के लिए औसत रेल बजट जहां 886 करोड़ रुपये था, वहीं 2025–26 में यह बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गया है। राज्य में वर्तमान में 93 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट चल रहे हैं। 2014 के बाद से राज्य में 1,580 किमी नई लाइनों का निर्माण हुआ है, वह भी शत प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ। राज्य में अब 73 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं जिन पर 3,125 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 800 फ्लाईओवर और पुल, 110 लिफ्टें, 40 एस्केलेटर लगाए गए हैं तथा 16 वंदे भारत (8 जोड़ी) और 6 अमृत भारत (3 जोड़ी) ट्रेनें शुरू की गई हैं।

तिरुपति में चल रही परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि तिरुपति अमृत स्टेशन का कार्य 312 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। प्रमुख प्रोजेक्ट्स में तिरुपति–पाकाला–कट्पडी डबलिंग (105 किमी – 1,215 करोड़ रुपये), गुडूर–रेनिगुंटा तृतीय लाइन (83 किमी – 875 करोड़ रुपये) और नडिकुड़ी–श्रीकालहस्ती नई लाइन (310 किमी – 5,900 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके साथ ही विजयवाड़ा–गुडूर तृतीय लाइन (287 किमी – 6,235 करोड़ रुपये) और यर्रपेडु–पुडी बाईपास लाइन (25 किमी – 490 करोड़ रुपये) पर भी कार्य जारी है।

कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री बी. सी. जनार्दन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉ. मडिला गुरुमूर्ति (सांसद, तिरुपति), बी. कल्याण चक्रवर्ती (एमएलसी), ए. श्रीनिवासुलु (विधायक, तिरुपति), भानु प्रकाश रेड्डी (टीटीडी बोर्ड सदस्य) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0