राणिपेट में 105वें हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण समारोह में 16 पायलटों को 'स्वर्ण पंख' पुरस्कार

09 Dec 2025 15:32:01
navy-pilots golden-wings-award-


राणिपेट, 9 दिसंबर (हि.स.)। आई.एन.एस. राजाली में आयोजित 105वें हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण समापन समारोह में 16 नौसैनिक पायलटों को स्वर्ण पंख (गोल्डन विंग्स) पुरस्कार प्रदान किए गए।

राणिपेट जिले के अरकोण में स्थित आई.एन.एस. राजाली भारतीय नौसेना का प्रमुख हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण केंद्र है। यहां हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण विद्यालय (एचटीएस) की ओर से 22 हफ्तों का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने वाले पायलटों के लिए डिप्लोमा वितरण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में पूर्वी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल संजय पल्ला विशेष अतिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलटों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

विशेष पुरस्कारों में गोल्डन विंग्स पुरस्कार 16 उत्कृष्ट पायलटों को दिया गया। उड़ान कौशल में श्रेष्ठ लेफ्टिनेंट आदित्य सिंह गौरे को रोलिंग ट्रॉफी दी गई। कुल कौशल में प्रथम लेफ्टिनेंट निखिल त्यागी को भी रोलिंग ट्रॉफी दी गई।

उल्लेखनीय है कि आई.एन.एस. राजाली अब तक 884 पायलटों को उच्च स्तरीय हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण दे चुका है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले नए पायलट जल्द ही नौसेना की अग्रणी इकाइयों में शामिल होंगे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0