आईफा अवार्ड्स का 25 वां संस्करण: जयपुर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कृति सेनन तैयार

युगवार्ता    15-Feb-2025
Total Views |
आईफा अवार्ड्स 2025 का 25 वें संस्करण जयपुर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कृति सेनन तैयार


जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय सिनेमा के वैश्विक धरोहर का सम्मान करते हुए आइफा अवॉर्ड्स का ऐतिहासिक सिल्वर जुबली संस्करण एक भव्य उत्सव होने वाला है। यह इवेंट 8-9 मार्च 2025 को राजस्थान के आकर्षक पिंक सिटी जयपुर में आयोजित होगा। जो सिनेमा की कला और सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा।

आईफा 2025 में प्रदर्शन करने के बारे में कृति सेनन ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आईफा हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यह वह मंच है जहां मैंने अपना पहला बड़ा सम्मान जीता था और सालों से यह मुझे अनगिनत खूबसूरत यादें देता रहा है। जयपुर, राजस्थान में ऐतिहासिक सिल्वर जुबली संस्करण में प्रदर्शन करना इस यात्रा को और भी खास बना देता है। आईफा की ऊर्जा और भव्यता वाकई अविस्मरणीय है और मैं मंच पर कुछ ऐसा पेश करने के लिए उत्साहित हूं । जिसे लोग कभी न भूलें। मेरी शुरुआत से लेकर अब तक जब मैंने अपनी पहली अवार्ड ट्रॉफी ली थी, से लेकर अब 25 सालों की जश्न मनाने तक, यह एक अद्भुत यात्रा रही है। मैं इस प्यार के लिए बेहद आभारी हूं और भारतीय सिनेमा के इस जादू को जयपुर की भव्यता में अपने फैन्स के साथ मनाने के लिए तैयार हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Tags