आईपीएल 2025 के तीन मैचों की मेजबानी करेगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

16 Feb 2025 20:20:31
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला, 16 फ़रवरी (हि.स.) । आईपीएल 2025 के सीजन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। धर्मशाला को तीन मैचों की मेजबानी मिलने से क्रिकेट प्रशंसकों की बांछे खिल गकी हैं। रविवार को जारी आईपीएल के शेड्यूल के चलते आईपीएल का 54वां मैच और धर्मशाला में पहला मुकाबला चार मई को मेज़बान पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच और तीसरा मुकाबला 11 मई रविवार को 61वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। उक्त मैचों में दो मुकाबले शाम को साढ़े सात बजे से ही खेले जाएंगे, जबकि अंतिम मैच दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

धर्मशाला में अब तक आईपीएल के 13 मैच खेले जा चुके हैं, अब तीन मैचों की मेजबानी मिलने से इसकी संख्या 16 हो जाएगी। वहीं टेस्ट, वनडे वल्र्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप सहित अन्य मैचों को मिलाकर 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी भी धर्मशाला कर चुका है।

इससे पहले टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को ईडन गार्डन में कोलकत्ता नाईट राईडर और आरसीबी के मुकाबले के साथ होगा, जबकि फाईनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। क्वालिफायर दो और फाईनल मुकाबला भी ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाईनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले 12 वेन्यू पर होंगे। दोपहर के मुकाबले साढ़ें तीन बजे से खेले जाएंगे, जबकि शाम के मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।

उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि हिमाचल को आईपीएल-2025 के धर्मशाला को तीन मैचों की मेजबानी मिली है। इसके लिए एचपीसीए की ओर से पूरी तैयारियां की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Powered By Sangraha 9.0