सीडीएस अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर हुई बातचीत

19 Feb 2025 12:57:31
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान  विधानसभा  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट करते।


देहरादून, 19 फरवरी (हि. स.)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को विधानसभा देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान, मुख्यमंत्री और सीडीएस के बीच सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही सेना की ओर से राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्यभूमि है और राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, राज्य की सुरक्षा और विकास को और सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Powered By Sangraha 9.0