71वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप : हरियाणा, महाराष्ट्र और सर्विसेज़ की दमदार शुरुआत

22 Feb 2025 23:35:31
71वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप


कटक, 22 फरवरी (हि.स.)। 71वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में नॉकआउट चरण का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में शीर्ष टीमों ने अपना दबदबा दिखाया, जिससे टूर्नामेंट और भी दिलचस्प हो गया।

हरियाणा की संघर्षपूर्ण जीतः डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा को तमिलनाडु के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। हालांकि, अनुभवी योगेश कथुनिया और आशु मलिक की अगुवाई में हरियाणा की मजबूत रेडिंग यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया और 48-41 के अंतर से जीत दर्ज की। मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में हरियाणा ने बढ़त बना ली।

सर्विसेज़ की धमाकेदार जीतः नवीन कुमार के नेतृत्व में सर्विसेज़ ने अपने कौशल और संतुलित खेल का परिचय देते हुए मध्य प्रदेश को 57-22 से मात दी। उनके मजबूत डिफेंस और आक्रामक रेडिंग की बदौलत यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ। इस प्रदर्शन के साथ सर्विसेज़ ने खुद को खिताब के प्रमुख दावेदारों में शामिल कर लिया है।

पंजाब की एकतरफा जीतः कबड्डी की एक और दिग्गज टीम पंजाब ने बिहार के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और 47-18 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। उनकी टीम ने शुरुआत से ही नियंत्रण बनाए रखा और बिहार को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

महाराष्ट्र ने मेजबान ओडिशा को हरायाः मेजबान ओडिशा को महाराष्ट्र के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जहां आकाश शिंदे, अजीत चौहान और पंकज मोहिते जैसे खिलाड़ियों के दमदार खेल की बदौलत महाराष्ट्र ने 43-26 से जीत दर्ज की। घरेलू दर्शकों के समर्थन के बावजूद ओडिशा की टीम महाराष्ट्र की रणनीतिक बढ़त को नहीं रोक सकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0