इम्तियाज अली की फिल्म 'माय मेलबर्न' का ट्रेलर रिलीज

24 Feb 2025 18:46:31
माय मेलबर्न - फोटो सोर्स ऑनलाइन


इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। अब फैंस उनकी अगली फिल्म 'माई मेलबर्न' का इंतजार कर रहे हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

हाल ही में मेकर्स ने 'माई मेलबर्न' का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया है, जो मेलबर्न शहर की पृष्ठभूमि में गहराई से बुनी गई हैं। फिल्म 'माई मेलबर्न' 14 मार्च 2025 को रिलीज किया जायेगा। इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन ओनिर, रीमा दास और कबीर खान के साथ मिलकर कर रहे हैं। इसके अलावा विलियम डुआन, झाओ टैमी यांग, समीरा कॉक्स और पुनीत गुलाटी भी फिल्म के सह-निर्देशक हैं।

इस फिल्म के निर्माता मितु भौमिक लांगे हैं, जो एक प्रमुख फिल्म वितरक और मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के महोत्सव निदेशक भी हैं। 'माई मेलबर्न' में अर्का दास, जैक्सन गैलाघर, मौली गांगुली, आरुषि शर्मा, कैट स्टीवर्ट, रियाना लॉसन, मिखाइला एबोनी, सेतारा अमीरी और ब्रैड हॉज जैसे कलाकार नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0