इंडिगो अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए तीन बोइंग 787 विमानों को पट्टे पर लेगी

युगवार्ता    26-Feb-2025
Total Views |
इंडिगो एयरलाइन के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र


मुंबई/नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। बजट एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए अपने बेड़े में तीन अन्य बोइंग 787-9 विमान को शामिल करेगी। फिलहाल इंडिगो एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्की एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए चौड़े आकार वाले दो बोइंग 777 विमानों का संचालन करती है।

इंडिगो एयरलाइन ने जारी एक बयान में कहा कि वह नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ समझौते के तहत अपने बेड़े में तीन और बोइंग 787-9 विमान शामिल करेगी। कंपनी डैम्प लीज व्यवस्था के तहत विमान लेकर वह इस साल गर्मियों के मध्य से यूरोप के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल गुरुग्राम मुख्यालय वाली एयरलाइन कंपनी मुंबई से इस्तांबुल के लिए दो वाइडबॉडी बोइंग 777 विमानों का संचालन करती है।

उल्‍लेखनीय है कि इंडिगो एक अग्रणी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भारतीय एयरलाइन कंपनी है जो कम लागत पर सस्ती, समय पर और परेशानी मुक्त संचालन प्रदान करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags