छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बने अरुण देव गौतम

04 Feb 2025 15:30:31
आईपीएस अरुण देव गौतम


छतीसगढ़ गृह विभाग द्वारा जारी आदेश


रायपुर, 04 फ़रवरी (हि.स.)। अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए हैं। मंगलवार काे छतीसगढ़ गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक विष्णुदेव सरकार में उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे। जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया है।

आईपीएस अरुण देव गौतम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एडिशनल एसपी के तौर पर पदस्थ थे। इसके बाद राजगढ़ के एसपी का प्रभार भी संभाला था। लेकिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद उनका कैडर चेंज हो गया। छत्तीसगढ़ में वे 6 जिलों के एसपी और दो रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। आईपीएस अरुण देव गौतम गृह सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Powered By Sangraha 9.0