संगीतज्ञ एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी मिली

16 Mar 2025 17:04:31
Renowned Music Maestro AR Rahman Discharged


चेन्नई, 16 मार्च (हि.स.)। फिल्म जगत के जाने माने संगीतज्ञ, ऑस्कर विजेता और गायक एआर रहमान को नियमित स्वास्थ्य

परीक्षण के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पहले रहमान काे डिहाईड्रेशन पीड़ित बताया गया लेकिन उन्हें सीन में दर्द की

शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था।

संगीतज्ञ व सिंगर रहमान की टीम ने पहले बताया कि रहमान को लगातार यात्रा के कारण डिहाईड्रेशन और गर्दन में अकड़न के कारण अस्पताल लाया गया था लेकिन बाद में उनकी टीम ने इस बात का खंडन कर बताया कि रहमान को सीने में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अनुसार रहमान की सभी जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। संगीतज्ञ रहतान ने हाल ही में चेन्नई में मैथमेटिक्स टूर कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन के साथ प्रदर्शन किया था। रहमान इस समय धनुष और कृति सेनन की आगामी फिल्म तेरे इश्क में के लिए संगीत तैयार करने में व्यस्त हैं। रहमान के अस्वस्थ हाेने की खबर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी चिंता जताई थी और रहमान के जल्द ठीक हाेने की प्रार्थना की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी

Powered By Sangraha 9.0