दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दिल्ली पुलिस के एएसआई और उनकी पत्नी की मौत

17 Mar 2025 16:48:31
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा


अलवर, 17 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई कालूराम मीणा (55) और उनकी पत्नी धापू देवी (50) की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रैणी थाना क्षेत्र के चैनल नंबर-135 के पास हुई, जब टायर बदलते समय उनकी स्कॉर्पियो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

रैणी थाने के एएसआई मनोज कुमार के अनुसार, रामनगर, कोटखावदा (जयपुर) निवासी कालूराम मीणा अपनी पत्नी के साथ जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया, जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को हाईवे के किनारे खड़ा कर टायर बदलना शुरू किया। इस दौरान उनकी पत्नी कार के अंदर ही बैठी थी। तभी तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एएसआई को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी को अलवर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Powered By Sangraha 9.0