स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खूंटी छह बॉक्सर रवाना

20 Mar 2025 18:38:32
स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खंूटी छह बॉक्सर रवाना


खूंटी, 20 मार्च (हि.स.)। जमशेदपुर रविवार से शुरू हो रही 18वीं झारखण्ड स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने खूंटी जिले की टीम गुरुवार को टाटा के लिए रवाना हुई।

टीम में बॉक्सर निखिल नाग, सुमित भेंगरा, हिमांशु विवेक तिड़ू, मो इंतेखाब अंसारी, सुमित नाग, रघु तन्मय पाहन शामिल हैं। टीम मैनेजर गोडविन तोपनो और कोच शुभम तिवारी भी खिलाड़ियों के साथ गए हैं। प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक होगी।

खूंटी जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन बेनेडिक्ट बारला, अध्यक्ष विजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मोहन कुमार, सचिव रोहित राज, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, शिवा बैठा, मानती कुमारी, अंकिता कुमारी, हेमंत धान, अमर बारला, फ्रांसिस जेवियर बोदरा आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0