नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज

21 Mar 2025 21:22:31
कायक म की तसवीर में दीपक कुमार से बात करते सीएम


पटना, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल कराया गया है। यह मुकदमा राष्ट्रगान के अपमान करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता के धारा 298, 352 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम धारा 2, 3 के तहत दर्ज कराया गया है। पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री पर अभिवादन करने का आरोप लगा था।

अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुजफ्फरपुर एसीजेएम पश्चिमी कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 मार्च को सेपकटरा विश्वकप खेल के शुभारंभ के दौरान राष्ट्रगान हो रहा था। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया। साथ ही प्रधान सचिव को भी अपमानित किया। मुख्यमंत्री के इस कृत्य से बिहार ही नहीं देश शर्मसार महसूस कर रहा है। इसी को लेकर न्यायालय में एक मुकदमा दायर कराया है।

सीएम नीतीश कुमार पटना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ। नीतीश कुमार राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर कुछ बोलते नजर आए, हालांकि उस दौरान दीपक कुमार बहुत असहज दिखे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Powered By Sangraha 9.0