बिहार चुनाव में एकजुट होकर उतरेगा इंडी गठबंधन: कांग्रेस

25 Mar 2025 23:00:31
नई दिल्लीः कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व अन्य नेता


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने घोषणा की है कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी (इंडी) गठबंधन आगामी बिहार चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेगा ताकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराया जा सके।

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर साफ दिख रही है। उन्होंने जनता की भलाई, सामाजिक न्याय और प्रगति की जरूरतों को रेखांकित किया। उन्होंने बेरोजगारी, भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितता और पेपर लीक जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए विश्वास जताया कि वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल कर जनहितैषी सरकार बनाई जाएगी।

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरु ने दोहराया कि इंडी गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा व और उसके सहयोगियों को हराएंगे।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि भाजपा से सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन गठबंधन पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इंडी गठबंधन भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे को परास्त कर बिहार में नई राजनीतिक दिशा तय करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0