मैथिली मृणालिनी की जीत छात्र राजनीति में महिला सशक्तीकरण की मिसाल बनेगी : अभाविप

30 Mar 2025 22:01:31

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रचा है। पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। मैथिली ने 603 मतों के अंतर से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा को हराया। मैथिली को कुल 3,524 मत मिले।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद ने सदैव छात्र हितों की रक्षा और नेतृत्व के विकास को प्राथमिकता दी है। मैथिली मृणालिनी की यह जीत केवल पटना विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में छात्र राजनीति में महिला सशक्तीकरण की एक प्रेरणादायक मिसाल बनेगी। अभाविप का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि छात्र राजनीति को सकारात्मक दिशा में ले जाना है। यह विजय छात्रों के विश्वास, परिश्रम और संकल्प की जीत है।

उल्लेखनीय है कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान कराए गए। मतदान सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चला और देर रात नतीजों की घोषणा की गई। 1974 में जब पहली बार पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुआ था, तब से लेकर अब तक किसी भी छात्रा को इस पद पर चुने जाने का अवसर नहीं मिला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav

Powered By Sangraha 9.0