पोप फ्रांसिस को सांस लेने में दिक्कत, छाती में जमा बलगम

04 Mar 2025 13:57:31
पोप फ्रांसिस


वेटिकन सिटी, 04 मार्च (हि.स.)। डबल निमोनिया से जूझ रहे पोप फ्रांसिस की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में दिक्कत होने से उनकी बेचैनी बढ़ गई। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके फेफड़े में बलगम जम गया था। किसी तरह बलगम को मैनुअली निकालने की कोशिश की गई।

वेटिकन न्यूज के अनुसार, होली सी प्रेस कार्यालय ने कहा कि पोप फ्रांसिस को बलगम के जमाव के कारण सांस लेने में अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ा। होली सी प्रेस कार्यालय ने सोमवार शाम जारी हेल्थ अपडेट में कहा, ''आज, पवित्र पिता को दो बार सांस लेने में दिक्कत हुई। यह नौबत फेफड़े में अत्यधिक बलगम के जमा होने से उत्पन्न हुई। बलगम को निकालने के लिए दो ब्रोंकोस्कोपी की गईं। यह कोई नया संक्रमण नहीं है, इसलिए चिंता की बात नहीं है। बलगम का जमाव केवल निमोनिया का परिणाम है।''

होली सी प्रेस कार्यालय ने अपडेट में माना कि बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए जमा बलगम को बाहर निकालने का प्रयास किया। 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस की चिकित्सीय स्थिति जटिल बनी हुई है। रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती फ्रांसिस के लिए 18वां दिन काफी तकलीफदायक रहा। उन्होंने ऑक्सीजन मास्क का उपयोग फिर से शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह हालत में मामूली सुधार के बावजूद उन्हें शुक्रवार को ब्रोंकोस्पजम के कारण झटका भी लग चुका है। इस वजह से उन्हें गैर-इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन का उपयोग करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0