'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में साइबर सेल ने समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया के बयान दर्ज किए

15 Apr 2025 18:32:32
फाईल फोटो: समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया


मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स.)। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की टीम ने मंगलवार को सभी पांच पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज किये हैं।

साइबर सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र साइबर सेल ने आज तीसरी बार समय और रणवीर से पूछताछ की है। इससे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी के बयान दर्ज किए थे, जो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादास्पद एपिसोड का भी हिस्सा थे। यह जांच फरवरी में समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर के संदर्भ में की जा रही है। इस शो में रणवीर को एक प्रतियोगी के साथ अभद्र बातचीत करते हुए दिखाया गया था, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया था। इसी के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना 28 मार्च को भी इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे और छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। काफी दिनों से वह भारत में नहीं थे और कई समन मिलने के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए कुछ दिन पहले ही देश लौटे हैं।

शो के सभी पांच पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी अपना बयान दर्ज कराने महाराष्ट्र साइबर पहुंचे।अपूर्व मुखीजा ने अपना बयान दर्ज कराया और दफ्तर से निकल गईं। दर्ज किये गए बयानों के बारे में साइबर सेल ने अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0