छत्तीसगढ़ सरकार ने सीपीआईएम से जुड़े छह संगठनों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

युगवार्ता    16-Apr-2025
Total Views |

रायपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, 2005 के तहत प्रदेश में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया माओवादी और उससे जुड़े सभी छह संगठनों पर लगे प्रतिबंध की अवधि को राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय के अनुसार राज्य सरकार ने दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ, क्रांतिकारी आदिवासी बालक संघ, क्रांतिकारी किसान कमेटी, महिला मुक्ति मंच, नेशनल रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल पर लगे प्रतिबंध को एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags