संरक्षणवादी नीतियों के बढ़ने से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की आशंका : सीतारमण

युगवार्ता    17-Apr-2025
Total Views |
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 150 वर्षीय समारोह को संबोधित करते हुए सीतारमण


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 150 वर्षीय समारोह को संबोधित करते हुए सीतारमण


मुंबई, 17 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि संरक्षणवादी नीतियों के बढ़ने से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की आशंका है, लेकिन भारत उपयुक्त नीतियों और दीर्घकालिक निवेश के साथ वैश्विक व्यवधानों से निपट लेगा। वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर जारी चिंताओं बीच सीतारमण ने कहा कि सरकार का ध्यान मजबूत घरेलू आधार बनाने पर रहेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ नियमों पर आश्वासन दिया कि भारत अपनी नीतियों के साथ इन 'वैश्विक व्यवधानों' से निपट लेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत इन वैश्विक व्यवधानों से बाहर निकलने के लिए काम करेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हाल की वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत के वित्तीय बाजारों ने उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है। उन्होंने बाजारों में खुदरा निवेशकों के भरोसे की सराहना भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags