सरकार ने एस. रमन को पीएफआरडीए का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया

युगवार्ता    02-Apr-2025
Total Views |
पीएफआरडीए के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र


नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने उप-नियंत्रक एवं महालेखा प्रबंधक (कैग) एस. रमन को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का अध्‍यक्ष नियुक्त किया है। रमन वर्तमान चेयरमैन दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई, 2025 में समाप्त होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि 01 अप्रैल को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष पद पर उप-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक शिवसुब्रमण्यम रमण की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।

अधिसूचना के मुताबिक एसीसी ने पांच साल के कार्यकाल या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए शिवसुब्रमण्यम रमण की नियुक्ति को मंजूरी दी है। एस. रमन वर्तमान में उप सीएजी के रूप में कार्यरत हैं। वह भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 1991 बैच के अधिकारी हैं।

उल्‍लेखनीय है कि शिवसुब्रमण्यम रमण वर्ष 2021 और 2024 के बीच तीन साल के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में भी काम किया है। वह सिडबी में शामिल होने से पहले नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) के एमडी और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags