श्रीनगर, 22 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के मद्देनजर सुरक्षा बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे गए हैं।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अमित शाह पहलगाम में यात्रियों पर हुए हमले के मध्य नगर श्रीनगर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से सुरक्षा बैठक करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह