धर्मशाला में चार मई को खेले जाने वाले मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू

22 Apr 2025 22:40:32
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।


धर्मशाला, 22 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों में से अब तक चार मई को खेले जाने वाले पहले मैच की टिकटें बिकना शुरू हुई हैं। पंजाब और लखनऊ के बीच मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री एक दिन चलने के बाद शाम तक कमिंग सून में पहुंच गई है। अब दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि पंजाब के दिल्ली व मुंबई के साथ होने वाले मुकाबलों के टिकट अभी तक ऑनलाईन मिलना शुरू नहीं हुए हैं।

दूसरी ओर ऑफलाईन कांउटर धर्मशाला में लगाए जाने को लेकर भी कोई सहमति नहीं बन पाई हैं। ऑनलाईन डिस्ट्रिक ऐप्प में 1200 रुपए से टिकट के दाम शुरू हो रहे हें। इसके बाद बाद 1500, 3500 और 6000 रुपए से लेकर 20 हज़ार तक दाम पेवेलियन टैरेस और क्लब लॉज के टिकटों के होंगे। इसमें वेस्ट स्टैंड-तीन 1200, ईस्ट स्टैंड-एक 1500, वेस्ट स्टैंड-दो 1500 रुपए, नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 1500 रुपए, ईस्ट स्टैंड-दो 1500, वेस्ट स्टैंड-एक छह हज़ार, नॉर्थ-एक स्टैंड, 1500, नॉर्थ-दो स्टैंड 1500, ईस्ट स्टैंड-थ्री छह हज़ार, नार्थ पैवेलियन 3500, नॉर्थ-एक लेवल-एक व लेवल दो के दो हजार दाम रखे गए हैं।

उधर, एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टिकटों की ऑनलाईन बिक्री शुरू हो गई है। ऑफलाईन टिकट कांउटर को लेकर फ्रैंचाईजी से बात की जाएगी, जिसके बाद कांउटर लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Powered By Sangraha 9.0