'अवारापन', 'आशिकी-2' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी इमोशनल और रोमांटिक फिल्मों से दिलों को छू लेने वाले मोहित सूरी एक बार फिर प्यार की एक नई कहानी लेकर लौट रहे हैं। इस बार वह यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर फिल्म 'सैयारा' बना रहे हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें दो नए चेहरों को लॉन्च किया जा रहा है। यानी दर्शकों को एक बिल्कुल फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी, जो बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत इस खूबसूरत लव स्टोरी से करेंगे। मोहित सूरी की कहानियों में भावनाएं और म्यूजिक दोनों ही खास होते हैं। ऐसे में 'सैयारा' से भी कुछ ऐसा ही जादू देखने की उम्मीद की जा सकती है।
मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स की साझेदारी में बनी फिल्म 'सैयारा' अब पूरी तरह से सुर्खियों में है। इस रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है, और फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स का पहला कोलैबोरेशन है, और इस जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी हैं, जो पहले भी कई चर्चित प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। फिल्म 'सैयारा' में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा। यह रोमांटिक ड्रामा दोनों कलाकारों के लिए एक खास मील का पत्थर साबित होने वाला है। अहान पांडे इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं, जो बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं। फिल्मों में आने से पहले अहान कुछ शॉर्ट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। अनीत पड्डा भी इस फिल्म के जरिए बतौर लीड एक्ट्रेस अपना डेब्यू करने जा रही हैं। मोहित की रोमांटिक कहानी और यशराज फिल्म्स की भव्यता 'सैयारा' कई मायनों में खास बनती नजर आ रही है।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे