पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि

23 Apr 2025 10:56:31
भावनगर निवासी मृतक यतीश  परमार और पुत्र स्मित। जबकि माता काजलबेन सुरक्षित मिल गई है।


भावनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में गुजरात के तीन लोग भी हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। भावनगर के पिता-पुत्र हमले के बाद लापता थे, दोनों का शव बरामद हो गए हैं। मंगलवार को सूरत के एक युवक की मौत की पुष्टि हुई थी।

पहलगाम में हुएआतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। सबसे पहले सूरत के युवक शैलेष कलठिया की मौत होने की पुष्टि हुई। भावनगर के पिता-पुत्र की मौत की पुष्टि आज सुबह प्रशासन ने की। यह हैं भावनगर के कालियाबीड क्षेत्र में रहने वाले यतीशभाई और उनके पुत्र स्मित। दोनों पिता-पुत्र मंगलवार से लापता थे। स्मित की माता सही सलामत मिली हैं। भावनगर से 20 लोगों का ग्रुप जम्मू-कश्मीर गया था। इस ग्रुप में भावनगर के कालियाबीड क्षेत्र के यतीशभाई परमार, उनकी पत्नी काजलबेन और पुत्र स्मित भी शामिल थे। भावनगर निवासी यतीश परमार (45) हेयर सैलून चलाते थे। जबकि उनका 17 वर्षीय पुत्र स्मित कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। एक अन्य व्यक्ति विनुभाई डाभी के हाथ में गोली छूते हुए निकल गई। उनका इलाज चल रहा है। ग्रुप के अन्य 17 लोग सुरक्षित हैं। एक अन्य युवक मूल अमरेली के दामनगर धूफणिया गांव के निवासी और सूरत में रहने वाले शैलेष कलथिया की मौत की पुष्टि मंगलवार को ही हो गई थी। वह सूरत के नाना वराछा के चीकूवाडी स्थित हरिकुंज विभाग 2 के 29 नंबर मकान में रहता था। शैलेष भाई बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Powered By Sangraha 9.0