छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दस लाख के इनामी खकुतुल एरिया कमेटी के चार नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

24 Apr 2025 22:48:31
चार नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण


नारायणपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)।नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे माड़ बचाओ नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति नियद नेल्लानार के वृहत प्रचार-प्रसार का सकारात्मक असर देखने को मिला है। बड़े कैडर के नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार खाेले जा रहे सुरक्षा कैंप एवं पुलिस के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन के खकुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 10 लाख के इनामी चार नक्सलियाें ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में तीन लाख के इनामी 23 वर्षीय समीर कश्य(पद- माड़ डिविजन कम्यूनिकेशन टीम कमाण्डर), निवासी भटनार थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर, पांच लाख के इनामी 30 वर्षीय बैसाखू नुरेटी उर्फ देवलाल उर्फ अमित(पद- प्रेस टीम कमाण्डर एसीएम), निवासी सितरम थाना बांदे जिला कांकेर, एक लाख की इनामी 30 वर्षीय फुलमति उर्फ फूलो (एलओसएस व प्रेस टीम सदस्य), निवासी निवासी सितरम थाना बांदे जिला एवं एक लाख के इनामी 18 वर्षीय कमल सिंह(बिनागुण्डा जन मिलिशिया पार्टी सदस्य), निवासी उसेबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर शामिल हैं।

इन नक्सलियों ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, सुशील कुमार नायक अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, मो औबेदुल्लाह खान टूआई सी 41वी वाहनी आईटीबीपी, उप पुलिस अधीक्षक, डॉ. प्रशांत देंवागन, सुश्री अमृता पैकरा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को बतौर प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार का चेक प्रदाय किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में जिला नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 101 बड़े-छोटे कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण कराने में नाराणपुर पुलिस ,आईटीबीपी तथा बीएसएफ का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0