पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को बड़े भाई ने दी मुखाग्नि

युगवार्ता    24-Apr-2025
Total Views |
नीरज वधावानी का अंतिम संस्कार


-पति की चिता के पास हाथ जोड़कर खड़ी रही पत्नी

जयपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान पत्नी आयुषी बिलखती रही और बार-बार उनके पार्थिव शरीर को देखती रही। परिवारजन उन्हें लगातार सांत्वना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनका गम थमने का नाम नहीं ले रहा था।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मालवीय नगर स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नीरज की माता ज्योति से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री को देखते ही ज्योति भावुक हो उठीं और रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने उनके आंसू पोंछते हुए सांत्वना दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

बुधवार रात 8:15 बजे उनका पार्थिव शरीर इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया। वे मालवीय नगर स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रहते थे और पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हमले के बाद आयुषी ने फोन पर जेठ किशोर को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत कश्मीर रवाना हुए।

राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हमला न सिर्फ देश बल्कि मानवता के लिए भी झकझोर देने वाला है। यह शांति भंग करने का प्रयास है, जिसमें निर्दोष और निहत्थे लोगों को निशाना बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि नीरज उधवानी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और दुबई में कार्यरत थे। हाल ही में वे एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी आयुषी के साथ भारत आए थे। शादी में शामिल होने के बाद वे शिमला गए और वहीं से दो-तीन दिन का समय निकालकर कश्मीर घूमने चले गए थे। दुर्भाग्यवश, कश्मीर यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को आतंकियों ने आयुषी के सामने ही नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज और आयुषी की शादी फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में हुई थी। नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी और उनकी पत्नी शुभि दोनों इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर हैं। नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि तीन महीने पहले मकर संक्रांति के मौके पर नीरज छुट्टियों में जयपुर आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Tags