पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक

24 Apr 2025 11:36:31
पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट अब भारत में ऐसा नजर आ रहा है।


नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

पाकिस्तान सरकार के एक्स अकाउंट पर बैन का मतलब है कि इस पर पोस्ट की गई कोई भी सामग्री भारत में नहीं दिखेगी। भारत ने यह दंडात्मक कदम सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अन्य कूटनीतिक उपायों की घोषणा के बाद उठाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें उसे सीमा पार आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0