पहलगाम घटना पर नेपाल सरकार का बयान महज खानापूर्ति : आरपीपी

24 Apr 2025 15:34:31
आरपीपी के द्वारा जारी बयान


काठमांडू, 24 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर नेपाल सरकार और नेपाल के विदेश मंत्रालय के बयान का नेपाल के राजनीतिक दलों ने विरोध किया है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने नेपाल सरकार के बयान को महज खानापूर्ति बताते हुए इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा बयान देने और जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

आरपीपी अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन के तरफ से जारी एक बयान में पिछले दिनों पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और अब कश्मीर में इसी तरह की घटना पर चिंता जताई है। आरपीपी ने पहलगाम में हिन्दू होने के कारण एक नेपाली नागरिक सहित अन्य पर्यटकों की हत्या की घटना को विभत्स, अमानवीय और क्रूर घटना की संज्ञा दी है।

इस बारे में पार्टी के प्रमुख सचेतक ज्ञानेन्द्र शाही ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेपाल सरकार और विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। उन्होंने कहा कि नेपाल हिन्दू बहुल देश होने के बावजूद यहां के मुसलमानों को मक्का मदीना में भेजने के लिए सरकारी बजट दिया जाता है। हिन्दू बहुल देश होने के बावजूद यहां मुस्लिम आयोग का गठन किया गया है, लेकिन बांग्लादेश में हिन्दू होने के कारण मारे जा रहे हैं, कश्मीर में हिन्दू होने के कारण मारे जा रहे हैं। शाही ने कहा कि हिन्दुओं की सहिष्णुता को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0