पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिलेंगे राहुल गांधी, आज शाम 4 बजे एलजी सिन्हा से मिलेंगे

25 Apr 2025 13:25:31

श्रीनगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 अप्रैल को घातक पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए आज सुबह यहां पहुंचे। इससे पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैंl

विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम हमले के मद्देनजर आज शाम 4 बजे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे, जिसमें 26 नागरिक मारे गए और कई घायल हो गएl राहुल गांधी पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से भी मुलाक़ात करेंगेl

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को शीर्ष कमांडर घाटी में और नियंत्रण रेखा पर सैन्य आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहेंगे।

-------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Powered By Sangraha 9.0