त्रिकोणीय सीरीज: स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया

29 Apr 2025 23:45:31
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया


कोलंबो, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने महिला त्रिकोणीय एकदिनी श्रृंखला के एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से शिकस्त दी। इस जीत की नायिका रहीं स्पिनर स्नेह राणा, जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल लेते हुए मैच का रुख पलट दिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। इससे पहले उसने श्रीलंका को हराया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रतिका रावल (78 रन, 91 गेंद) की अर्धशतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41) की संयमित बल्लेबाजी के दम पर 276 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मंधाना (36), जेमिमा (41), हरलीन (29) और ऋचा घोष (24) ने भी अहम योगदान दिया।

दक्षित अफ्रीका के लिए मलाबा ने दो विकेट चटकाए। जबकि अयाबॉन्गा खाका, मसाबता क्लास, नेडिने क्लर्क और डर्कसन को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। ताजमिन ब्रिट्स (109) और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (43) ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़कर भारत को दबाव में डाल दिया। लेकिन स्पिनरों की वापसी ने खेल का नक्शा बदल दिया। दीप्ति शर्मा ने वोल्वार्ड्ट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, जिसके बाद स्नेह राणा ने लगातार विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को बिखेर दिया। 48वें ओवर में राणा ने तीन रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें डर्कसेन, डिक्लर्क और रिटर्निंग ब्रिट्स शामिल थीं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 261 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से स्नेह राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अनुंधति रेड्डी, दीप्ति शर्मा और श्री चरनी को एक-एक सफलता मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0