म्यूनिख आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय राइफल-पिस्टल टीम घोषित, स्वप्निल और पलक की वापसी

29 Apr 2025 23:38:31
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले


-अनन्या, आदित्य और निशांत करेंगे सीनियर स्तर पर डेब्यू; मनु भाकर दो स्पर्धाओं में उतरेंगी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता पलक को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने जून के पहले सप्ताह में जर्मनी के म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है।

इस टीम की खास बात यह है कि डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो उन्हें इस बार की टीम में सबसे व्यस्त निशानेबाज बनाता है।

पेरिस ओलंपिक के बाद स्वप्निल कुसाले के साथ संदीप सिंह भी पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

हाल ही में अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित दो चरणों वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कुल 15 पदक (6 स्वर्ण सहित) जीते थे। भारत ने अर्जेंटीना में दूसरा और पेरू में तीसरा स्थान हासिल किया। उस प्रतियोगिता की 13 सदस्यीय टीम को म्यूनिख टीम में भी बनाए रखा गया है। विशेषकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया।

म्यूनिख वर्ल्ड कप के लिए तीन नए निशानेबाजों को टीम में शामिल किया गया है। टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद अनन्या नायडू (महाराष्ट्र) और हाल ही में मिक्स्ड टीम खिताब विजेता आदित्य मलरा (हरियाणा) को स्थान मिला है। वहीं पहली बार टीम में चयनित किए गए निशांत रावत (भारतीय सेना) को मौका मिला।

बतादें कि दो प्रमुख निशानेबाज रुद्रांक्क्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर ने व्यक्तिगत कारणों से टीम से स्वेच्छा से नाम वापस ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0