बीएसपीएल ने लांच किया बहुभाषी डिजिटल बैंकिंग सिस्टम

30 Apr 2025 20:27:31
पतंजलि संस्थान फोटो


हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)।पतंजलि समूह की प्रौद्योगिकी शाखा भरुवा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बीएसपीएल) ने एआई संचालित, बहुभाषी 360° बैंकिंग ईआरपी सिस्टम के शुभारंभ के साथ भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की। यह अगली पीढ़ी का प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रीय, सहकारी और छोटे वित्तीय संस्थानों को बुद्धिमान, समावेशी और अनुपालन तकनीक के साथ सशक्त बनाकर डिजिटल बैंकिंग में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

बीएसपीएल का द्विभाषी समाधान बैंकों को अंग्रेजी और उनकी स्थानीय भाषा दोनों में ग्राहकों की सेवा करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लेटफ़ॉर्म में डेटा, लेन-देन और डिजिटल इंटरैक्शन के लिए व्यापक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक एआई और साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं। इस बैंकिंग सिस्टम को एंड-टू-एंड बैंकिंग परिवर्तन के लिए डिज़ाइन किया गया है, सिस्टम में एपीआई बैंकिंग, एमआईएस, एचआरएमएस, ईआरपी मॉड्यूल, एएमल टूल और निर्बाध संचालन और अनुपालन के लिए वर्कफ़्लो ऑटोमेशन सहित मजबूत क्षमताएँ हैं। आधिकारिक भाषा अधिनियम, 1963 और सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के साथ पूरी तरह से संरेखित, यह समाधान वित्तीय संस्थानों में द्विभाषी सॉफ़्टवेयर के लिए सरकारी आदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है।

पतंजलि समूह के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारत कई भाषाओं वाला देश है, फिर भी हमारा बैंकिंग बुनियादी ढांचा मुख्य रूप से अंग्रेजी में संचालित होता है। जिससे बहुसंख्यक अलग-थलग पड़ जाते हैं। भरुवा सॉल्यूशंस एक परिवर्तनकारी उत्पाद लॉन्च कर रहा है जो तकनीकी रूप से बेहतर, कार्यात्मक रूप से व्यापक और भाषाई रूप से समावेशी है, जो आधिकारिक भाषा अधिनियम 1963 के साथ संरेखित है। इससे ग्रामीण, अर्ध-शहरी, सहकारी और छोटे वित्त संस्थानों को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के समान तकनीक तक पहुँच मिलेगी। इस विजन को साकार करने के लिए, भरुवा सॉल्यूशंस ने द्विभाषी बैंकिंग क्षेत्र की अनुभवी कंपनी नेचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Powered By Sangraha 9.0