भारत की पहलगाम हमले पर अमेरिका से चर्चा, जयशंकर ने मार्को रुबियो से कहा-गुनहगारों को न्याय के कठघरे में लाया जाए

01 May 2025 10:04:32
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सूचना मिलते ही सबसे पहले श्रीनगर पहुंचे। अगले दिन पहलगाम पहुंचकर सैन्य अधिकारियों से बातचीत की।


नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। भारत की पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका से चर्चा हुई है। भारत ने पहलगाम हमले के गुनहगारों, समर्थकों और हमले की योजना बनाने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सुबह एक्स पर लिखा, ''कल अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।'' सनद रहे इस हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। निर्दोष लोगों की हत्या से लोग आहत हैं। देश में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुनहगारों को कठोरतम दंड दिलाकर पहलगाम पीड़ितों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दंडात्मक उपायों की घोषणा की है। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। भारत की इस घोषणा से आतंकवादियों के गढ़ के रूप में कुख्यात पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0