उपराष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पुस्तक का विमोचन

01 May 2025 09:15:31
उपराष्ट्रपति


लखनऊ, 01 मई (हि. स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। धनखड़ पूर्वाह्न 10.50 बजे एयरफोर्स स्टेशन ,बक्शी का तालाब पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

वो एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक चुनौतियां मुझे पसंद हैं का विमोचन करेंगे। उपराष्ट्रपति अपराह्न 1ः20 बजे राजभवन पहुंचेंगे। धनखड़ शाम 5ः35 बजे प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Powered By Sangraha 9.0