हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट कैम्प के लिए हिमाचल की मन्नत कौर का चयन

युगवार्ता    01-May-2025
Total Views |
मन्नत कौर।


धर्मशाला, 01 मई (हि.स.)। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा अंडर 15 महिला वर्ग के लिए आयोजित किये जा रहे हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए हिमाचल की मन्नत कौर का चयन हुआ है। इस कैम्प का आयोजन 16 मई से 9 जून तक बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को 15 मई को कैम्प स्थल पर पंहुचना होगा। इस हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए चयनित मन्नत कौर हिमाचल के सोलन की रहने वाली हैं। उधर मन्नत के चयन पर एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Tags