अभिनेता सलमान खान को हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था, जो ईद के खास मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और केवल 110.1 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी। अब सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान अपनी आने वाली फिल्म में भारतीय सेना की वर्दी में नजर आएंगे। यह पहली बार नहीं होगा जब सलमान एक देशभक्ति से जुड़ी भूमिका निभाते दिखेंगे, लेकिन इस बार उनका किरदार कहीं ज्यादा गंभीर और प्रेरणादायक बताया जा रहा है। सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक अपूर्वा लखिया के साथ बातचीत कर रहे हैं। अपूर्वा इससे पहले विवेक ओबेरॉय के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। खबर है कि इस फिल्म को लेकर सलमान और अपूर्वा के बीच एक अहम मुलाकात भी हो चुकी है। फिल्म की कहानी साल 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित होगी। इस परियोजना में सलमान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और सेना की वर्दी में दमदार अंदाज में नजर आएंगे। गौरतलब है कि सलमान इससे पहले भी फिल्म ट्यूबलाइट' और 'हीरोज' में आर्मी यूनिफॉर्म पहन चुके हैं, लेकिन इस बार उनका किरदार पहले से कहीं ज्यादा सशक्त और संवेदनशील बताया जा रहा है।
सलमान खान की आगामी फिल्म को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है। यह फिल्म इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3 नामक प्रसिद्ध किताब के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। यह किताब भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और सच्ची घटनाओं पर आधारित रोमांचक कहानियों का संकलन है, जिसमें गलवान घाटी संघर्ष की भी विस्तृत चर्चा है। बताया जा रहा है कि सलमान इस कहानी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस पर फिल्म करने का मन बना लिया। निर्देशक अपूर्वा लखिया के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर बातचीत हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे