- दिल्ली से अमृतसर आ रही फ्लाइट वापस लौटी
चंडीगढ़, 12 मई (हि.स.)। सीजफायर के बावजूद पंजाब में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सोमवार की रात अमृतसर, जालंधर तथा होशियारपुर जिले के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया। ड्रोन मूवमेंट की सूचना के चलते दिल्ली से अमृतसर आने वाले एक यात्री विमान को बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया।
पंजाब में सोमवार को हालत दिनभर सामान्य रहे लेकिन शाम के समय हुए घटनाक्रम से लोगों में दहशत का माहौल है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से करीब 5 दिनों बाद सोमवार को दिन के समय विमान सेवाएं शुरू की गई थी लेकिन रात्रि के समय दिल्ली से अमृतसर आने वाले जहाज को बठिंडा से ही वापस लौटा दिया गया। हवाई अड्डा के सूत्रों के अनुसार यह जहाज रात 9:15 पर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचना था और कुछ समय बाद वापस दिल्ली जाना था। इस बीच जहाज को ड्रोन मूवमेंट की खबरों के चलते वापस लौटा दिया गया।
प्रशासन की तरफ से होशियारपुर जिले के दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट किया गया और सायरन भी बजाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने दसूहा में धमाके होने का दावा भी किया।
होशियारपुर के जिला उपयुक्त आशिक जैन ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से दसूहा व मुकेरियां में आंशिक ब्लैकआउट घोषित कर रहा है। इस बीच संबंधित क्षेत्र के लोग अपने घरों में ही रहें, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
जालंधर में भी आज रात ड्रोन एक्टिविटी की खबर सामने आई, जिसके बाद यहां के कई हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया।
जिला उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने दावा किया कि किसी व्यक्ति ने तेज आवाज वाले पटाखे चलाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सेना को भी इस मामले में आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया है। सुरानस्सी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए ब्लैकआउट जरूर किया गया है लेकिन आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा