रियाद (सऊदी अरब)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार सुबह सऊदी अरब पहुंचे। उनके एयरफोर्स वन के सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही छह लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया। राष्ट्रपति ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन में सवार पत्रकारों ने बताया कि उड़ान के अंतिम आधे घंटे तक छह एफ-15 विमान एक दूसरे के करीब उड़ते रहे।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने हवा में ही असामान्य एस्कॉर्ट का फुटेज एक्स पर किया।
उन्होंने लिखा, एस्कॉर्ट के लिए और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद। हम सभी इसकी सराहना करते हैं। जल्द ही आपसे ग्राउंड पर मुलाकात होगी, धन्यवाद।
एबीसी न्यूज के अनुसार, सऊदी अरब पहुंचते ही ट्रंप की मध्य पूर्व की आधिकारिक यात्रा शुरू हो गई। इस दौरान वो और उनके राजनयिक रूस और यूक्रेन के अलावा गाजा पट्टी में शांति के लिए प्रयास जारी रखेंगे। सऊदी के लड़ाकू विमानों ने एयर फोर्स वन को लैंड करने के लिए एस्कॉर्ट किया। एयर फोर्स वन की सीढ़ियों से उतरते समय ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी गई। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बैंगनी कालीन पर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
उम्मीद है कि ट्रंप क्राउन प्रिंस के साथ रॉयल कोर्ट जाएंगे। वहां स्वागत समारोह के बाद कई बैठकें होंगी। इस दौरान द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रंप यूएस-सऊदी निवेश फोरम के दफ्तर का दौरा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद