चीन का अरुणाचल प्रदेश के स्थानों को नाम देने पर भारत ने कहा- कुछ नहीं बदलेगा

14 May 2025 09:49:31
MEA


नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। भारत ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने के प्रयासों को दृढ़ता के साथ खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि चीन के इस प्रयास का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अपरिवर्तनीय हिस्सा है।

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 89 स्थानों के नाम बदलने की अपनी पांचवीं सूची जारी की है। यह प्रयास 2017 से चल रहा है।

भारत ने हमेशा इस प्रकार के प्रयासों का विरोध किया है और स्पष्ट किया है कि ये प्रयास वास्तविकता को नहीं बदल सकते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0