कालेश्वर में सरस्वती पुष्कर महोत्सव शुरु, मुख्यमंत्री ने किया स्नान

युगवार्ता    15-May-2025
Total Views |

कालेश्वरम, 15 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल कालेश्वरम में सरस्वती पुष्कर महाेत्सव आज से

शुरू हाे गया। मेले की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने व्यापक व्यवस्था की है। यह महाेत्सव 26 मई तक चलेगा। कालेश्वर में श्रद्धालुओं का कुंभ लगने लगा है। गुरुवार काे मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी अपने कई मंत्रियाें के साथ इस महाेत्सव में पहुंचे और स्नान

के बाद कालेश्वर के दर्शन किये।

महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर भूपलपल्ली जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल कालेश्वरम का बहुत प्राचीन व धार्मिक महत्व है। यहां तीन नदियों गोदावरी, प्राणहिता और गुप्त सरस्वती के संगम पर हर वर्ष लाखाें श्रद्धालु एकत्र हाेकर डुबकी लगाते हैं। यहां सरस्वती नदी के तट पर हर 12 वर्ष में पुष्कर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। भारतीय ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये पवित्र नदियां बृहस्पति के राशि परिवर्तन के अनुसार पुष्कर काल को प्राप्त होती हैं। इस दौरान पवित्र नदी में स्नान, दान, अभिषेक, गोदान, प्रवचन, भजन-कीर्तन, महाआरती और कालेश्वर के दर्शन सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने कई मंत्रियों के साथ आज कालेश्वरम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री रेड्डी ने नदी तट पर देवी सरस्वती की 17 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद में मुख्यमंत्री ने पोन्नम प्रभाकर, श्रीधर बाबू और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी मंत्रियाें के साथ सरस्वती नदी में पुष्कर स्नान किया। इसके बाद उन्होंने कालेश्वर-मुक्तेश्वर के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने सरस्वती आरती कार्यक्रम में भी भाग लिया। इससे पहले पुष्कर स्नान का आज सुबह 5:44 बजे आध्यात्मिक गुरु माधवानंद सरस्वती ने औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।

सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के किए व्यापक इंतजाम

तेलंगाना राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है, जब कालेश्वरम में सरस्वती पुष्कर उत्सव मनाया जा रहा है। 26 मई तक चलने वाले इस उत्सव के लिए राज्य सरकार ने 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

इस मेले के महत्व काे देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक और सुरक्षा संबंधी इंतजाम किए हैं। यह उत्सव 26 मई तक चलेगा। सरकार ने यातायात नियंत्रण, अस्थायी आवास, भोजन आश्रय, स्वच्छता सुविधाएं, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेयजल, शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक नीलेश खरे के मार्गदर्शन में व्यापक पुलिस तैनाती की गई है।

इस उत्सव में तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पुष्कर के घाटों, मीठे पानी की सुविधा, सड़क मरम्मत, पार्किंग और सफाई को प्राथमिकता देने वाले धर्मस्व विभाग ने भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओं के लिए टेंट और मंडपों के साथ सभी व्यवस्थाएं की हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags