(अपडेट) अरुणाचल में 3.4 तीव्रता का भूकंप

युगवार्ता    17-May-2025
Total Views |
अरुणाचल में आए भूकंप मैप।


इटानगर, 17 मई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में आज दोपहर बाद मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

जानकारी के अनुसार दाेपहर 03 बजकर 11 मिनट 36 सेकेंड पर मध्यम तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। फिलहाल भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में जमीन से 12 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 28.78 उत्तरी अक्षांश तथा 95.70 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। --------------------

हिन्दुस्थान समाचार

Tags